New Year Resolutions...

Oh… it's time to say good bye to another beautiful year.
2022 पूरा होने को है  .अलबत ये कहुँ के ये already पूरा हो चुक्का है.
अब नया साल .नयी उम्मीदे और नये Resolution.
seriously दोस्तों , नये साल मे नये Resolution??? क्यूँ ???
नये Resolution हम सिर्फ नये साल के लिये या तो फिर कोई स्पेशल दिन  के लिए ही क्यूँ बाकी रखते है.
क्या आप सबने वो गुजराती मुहावरा नही सुना “જાગ્યા ત્યારથી સવાર” मतलब जब हमे महसूस हो की कुछ करना चाहिए या कुछ करना है तब से ही नई शुरुआत करनी चाहिए.
अच्छे काम की शुरुआत तो हम कभी भी कर सकते हे फिर ऐसा क्यू हे की कुछ भी नई चीज शुरू करने से पहले अच्छे दिन या तो अच्छे वक्त का इंतेज़ार करते है.
आपका कुछ नया करने का एहसास ही एक नया वक्त और अच्छा दिन है.
क्या कोई बच्चा जनम लेने से पहले ये सोचता है की आज अच्छा दीन नही है या तो ये वक़त  अच्छा नही तो मुझे जनम नही लेना ??? नही ना ??
ना ही तो भगवान किसी को नया जनम देने के समय ये सोचते हे की जब अच्छा समय आएगा तब मे इसको दुनिया मे भेजूंगा.
तो हम क्यों कोई भी नयी शरुआत करने से पहेले ये सोचते है ? ये भी तो हमारा नया जनम ही है ना . किसी नई जगह नया कदम रखना.
सब नये साल के लिए Resolution लेते है.
• Exercise more.
• Lose weight.
• Get organized.
• Learn a new skill or hobby.
• Live life to the fullest.
• Save more money / spend less money.
• Quit smoking.
• Spend more time with family and friends.

अरे भाई तो अभी क्या आप को किसी ने रोका है ये चीजे करने से ?
सबसे पहले तो Resolution का मतलब क्या है ??? Resolution का मतलब है अपने आपसे एक वादा करना के मे इस दिन से ये चीज करना सुरु करूँगा या तो बंध करूँगा .
तो मेरा एक ही सवाल है! की ये चीज हम CURRANT DAYS मे नहीं कर सकते ??? हम जो भी अच्छा सुरु करना चाहते हे इसके लिए हमे नये साल की शरुआत की राह देखनी चाहिए?
इसका मतलब ये बिलकुल नहीं की मे Resolution लेने के खिलाफ हु . Resolution लेना ही चाहिए कम से कम हम हमारी जिंदगी  मे कुछ नया करने की हिम्मत तो कर रहे है .
I just want to tell you my friends... के कुछ अच्छा कर ने की लिए किसी अच्छे समय की राह मत देखो सिर्फ और सिर्फ अपने आप पर विश्वास रखो.
वो कहेते हेना ...
Every new beginning comes from some other beginning's end.”
So. Thank you so much and a happy new year to all my friends.

Comments

Anonymous said…
Nicer

Popular Posts