it's life not a race
Hiiiiiiii………. How are you my dear friends.
So, केसा हे आप सबका new year ??? I hope everything going good.
So,what about your new year resolution or goals ?
कुछ किया क्या...? नहीं ...?
एक idea दू ...?
एक goal बनाओ जो आपको आपके करीब ले जाए.
एक promiss करो अपने आप से के आप इस साल ऐसी कोशिश करेंगे के अपने लिए थोड़ा सा समय निकाल सके . जो आपको पसंद हो या जो चीज आपको खुशी दे वो चीज करने की कम से कम कोशिश तो करेंगे ही.
अच्छा हम मे से कितने लोग अपने आप के साथ वक़्त बिताते है ? शायद 10 मे से 4 या फिर 3!
क्योकि हमारे पास वक़्त ही नहीं ..
इस भाग दौड़ वाली ज़िंदगीमे में हम सिर्फ भागते ही जा रहे है भागते ही जा रहे है... बेशक हमे ये नहीं पता के भाग ते भाग ते हमे जाना कहा है ? बस सब भाग रहे हे तो हम भी उस दौड़ में लगे हुए है.
हमारी मंज़िल कहा हे ?? हमे जाना कहा हे ? ये हमे खुद भी नहीं पता ! पता हे तो बस इतना की कही इस रेस में हम पीछे न रह जाये .
पर दोस्तों ..इस रेस के बिच मे कभी आप ने ये सोचा हे की हम कर क्या रहे है ???
किसी और से आगे जाने के चक्कर में हम अपने आप को कितना पीछे छोड़ ते जा रहे हे !
अच्छा एक बात सोचो आप भाग रहे हे पर किस चीज के लिए ??
नहीं पता ... Right..??
शायद अपनी अच्छी Life Style के लिए..YA अच्छे future के लिए .. या फिर बच्चो की अच्छी ज़िंदगी के लिये...
सब कुछ ठीक है .. पर उसके बाद क्या ...? आप कहा हो...? इतने समय से भाग रहे थे तो अपने आप को कहा पाया ???
पता नहीं ??? क्यों ??? क्योकि अपने आप के लिए कभी टाइम ही नहीं निकाला .
कभी ये जानने की कोशिश ही नहीं की के मुझे क्या चाहिए .अलबत कभी समय ही नहीं मिला की सोचे की हमे क्या चाहिए ..
तो ,इसी लिए कहती हु दोस्तों थोड़ा सा समय अपने आप के लिए चुरा लो इसमें कोय बुरी बात नहीं है .
अगर आप अपने आप को थोड़ा सा समय देंगे तो आप अपने आप को जान सकते है .आप की पसंद आपकी ना पसंद ..वो क्या चीज हे जो करने से आप को ख़ुशी मिलती है . आप जान सकोंगे की ऐसा क्या हे जो करने से आप के पुरे दिन की थकावट निकल जाती है.
कुछ ज्यादा ना कर पाओ तो कुछ नहीं .कम से कम अकेले थोडा सा समय ही बिता लो अपने आप के साथ.
अच्छा सा MUSIC सुनते सुनते हाथ मे आपकी मनपसंद DRINK लेके बैठना और अपने आप को महसूस करना.
या फिर आप कोई अच्छी सी किताब पढ सकते हे ये भी एक अलग अहेसास है .क्योंकि जब हम अच्छे समय मे किताब पढते हे तब उसके साथ जैसे की जुड जाते है सायद कुछ पल के लिए हम वो दुनिया मे चले जाते है.
ये सारे वो वक़्त हे जिसके बारे मे अगर आप बाद मे भी सोचेंगे तो एक मीठी सी SMILE आपके FACE पर आ जाएँगी .
वो कहेते है ना…..
“मंजिल मिले ना मिले ये तो मुकदर की बात है!
हम कोशिश भी ना करे ये तो गलत बात है...
जिन्दगी जख्मो से भरी है, वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से, फिलहाल जिन्दगी जीना सीख लो..!!
So my dear Friends… हम कितना समय बिताते है दुसरो को ख़ुशी देने के लिये ,चलो आज कुछ वक्त चुरले अपने आप के लिए .
ऐक बार ज़िंदगी जी के तो देखो ...जो मजा जिंदगी जीने मे हे वो जिंदगी गुजार ने मे कहा☺️☺️☺️
Comments