Small business ideas for women part-1
आज कल हर कोइ यही सोचता है कि अपना एक छोटा-सा बिज़नेस शुरू करे । खास कर के हाउस वाइफ वह इतनी महत्त्वाकांक्षी होती हे की घर और बच्चों को संभाल ने के साथ-साथ उनको पैसे भी कमाने हे जिनसे वह आत्मनिर्भर भी हो और जब जरुरत पड़े अपने घर में मदद भी कर सके वे हमेशा यही सोचती हे की मुझे घर सँभालने के साथ-साथ पैसे भी कमाने हे लेकिन कई बार उनको ये पता नहीं होता की ऐसा क्या करे जिससे कमाई भी हो और घर और बच्चो को भी अच्छी तरह से संभाल सके.
my dear friends कई बार ऐसा भी होता है कि जवाब हमारे सामने होते हुए भी हमे वह पता नहीं होता ।शायद सिर्फ एक स्पार्क✨💫 की जरुरत होती हे। बस एक छोटा-सा धक्का और चल पड़ती हे हमारे सपनो की गाडी.
So my beautiful Ladies... चलो आज जानते हे की ऐसा क्या काम हे जो आप घर और बच्चो को सँभालने के साथ-साथ कर सकती हे पैसे कमा सकती हे और अपने सपने भी पूरे कर सकती हे
अगर आप खाना बनाने की सोखिन हे तो आप घर पर ही केक बनाना शुरू कर सकती हे। केक के साथ-साथ आप कूकीज, कप केक और चॉकलेट्स ऐसी कई सारी चीजे भी बना सकती हे इसमे आपको ज्यादा इन्वेस्ट भी नहीं करना पड़ेगा और आप घर से ही अच्छे खासे पैसे कमा सकती हे।
कपडे स्टिच करना
अगर आप की फेशन की समज अच्छी हे और आपको ये भी पता रहता हे की मार्केट में क्या चल रहा हे तो कपडे स्टिच करना भी एक बहुत ही बहेतरीन तरीका हे घर बैठे पैसे कमाने का। आज कल स्कूल गर्ल हो या कॉलेज गर्ल, वर्किंग वुमन हो या हाउसवाइफ सबको स्टाइलिश कपडे पहन ने का सोख हे लेकिन सब लोग ये चीज अफ़्फोर्ड नहीं कर सकते तो ये एक बहुत ही अच्छा तरीका हे की आप अपने आइडियाज का इस्तेमाल करके उनके स्टाइलिश कपडे पहन ने का सोख पूरा कर सकते हे और साथ ही साथ पैसे भी कमा सकते हे। ये भी आप बिना इन्वेस्टमेंट कर सकते हे जरुरत हे तो सिर्फ एक सिलाय मशीन की और आपके ब्यूटीफुल और फैशनेबल आइडियाज की।
आप अपने घर में ही एक रूम में छोटा-सा पार्लर खोल सकते हे ।आज कल सब अपने लुक को लेकर बहोत ही सभान हे। गर्ल्स हो या वुमन हो सबका सिर्फ एक ही सपना हे की वह खूबसूरत दिखे लेकिन जैसे मेने पहले कहा सब प्रोफेशनल पार्लर अफ़्फोर्ड नहीं कर सकते तो आप घर बैठे उनको बहुत ही कम दाम में खुसी दे सकते हे। ये उनके बजट में भी आ जायेगा और अगर उनके घर के नजदीक हे तो-तो फिर सोने पर सुहागा। हा इसमें थोड़ा-सा इन्वेस्टमेन्ट हे लेकिन इतना ज्यादा नहीं की आप अफ़्फोर्ड ना कर सके.
अगर आप अपने घर में पार्लर नहीं खोलना चाहते और आप मेकअप और हेयर स्टाइल में मास्टर हे तो आप ऐसे ही बहार के ऑर्डर्स भी ले सकते हे । इसमें आप किसी भी पार्लर के साथ भी जुड़ सकते हे और जब भी वहा पर ऑर्डर्स होंगे वह आपको बता देंगे इसमें भी आप अच्छी कमाई कर सकते हे।
आज कल बच्चे हो या बड़े सबको डान्स करना पसंद होता हे लेकिन उनके पास टाइम नहीं हे लेकिन उनके घर के आस पास ही उनको ये मौक़ा मिल जाये तो वह बिलकुछ ये मौक़ा छोड़ेंगे नहीं और आप को भी डान्स पसंद हे और आपको आता भी हे तो आप घर पर ही डान्स क्लास खोल सकते हे वह भी बिना कुछ इन्वेस्ट किये जरुरत हे तो सिर्फ आपके डान्स के जूनून की।
अगर आप फिटनेस के फ्रेंड हे और उस में आप को इंटरेस्ट हे तो आप योगा क्लास भी शुरू कर सकते हे कई सारि वुमन ऐसी हे जो एक्सरसाइज करना तो चाहती हे पर उनके पास ट्रैनिग सेन्टर में आने जाने का टाइम नहीं हे लेकिन अगर उनके घर के नजदीक ही उनको ऐसा मौक़ा मिले तो वह छोड़ेंगी नहीं । तो उसमे उनका भी फायदा हे और आपका भी।
so, my beautiful ladies अभी के लिए बस इतना ही और भी बहोत सारे तरीके हे जो में अपने आने वाले Blog में शेयर करुँगी तब तक के लिए आप सोचिये कोनसा वाला आप के लिए बहेतर हे।।
I hope my dear friends this information will help you.
Comments