Happy colorful women's day.
नहीं नहीं women नहीं, women की बाते करना ये मेरा favorite topic हे।
हा क्यों नहीं कितना सारा लिखा गया हे स्री के बारे में और कई कवियों की तो पेन की सियाही ख़तम हो गयी लेकिन ये वह दास्तान हे जिसका कोय अंत नहीं शायद हमारे शब्द पूरे हो जायेंगे लिखते-लिखते या उनके बारे में बातें करते-करते लेकिन ये भगवान ने बनाया हुवा वह किरदार हे जिसको कभी हम शब्दो में तौल ही नहीं सकते। कितनी खूबसूरत कितनी निर्मल इंद्रधनुष के रंग जैसी, बारिश की पहेली बूँद जैसी, बरसात में गिरने वाली पहेली बारिश की मिट्टि की खुशबु जैसी । और बिगड़े तो शक्ति का रौद्र रूप धारण करने वाली बिजली-सी गरज ने वाली । और जब खुश होतो छोटे बच्चे की ख़ुशी जैसी , नदी के बहते पानी जैसी।
कहने को तो हम एक ऐसी दुनिया में रहते हे जिसे पुरुष प्रधान कहा जाता हे लेकिन कभी ये सोचा हे दोस्तों की अगर इस दुनिया में स्री होती ही नहीं तो ये दुनिया कैसी होती...🤔🤔🤔
वजूद एक ही हे लेकिन उनके नाम कई सारे कही पर माँ तो कही बेटी कही पर बहन तो कही पर पत्नी और इन सारे रिश्ते को वो बहुत ही खूबसूरत तरीके से निभाती हे ।
अगर दुनिया में सबसे बड़ा कोय अवॉर्ड हे तो उसके लिए हमे किसी प्रतियोगिता की जरुरत नहीं होगी वह निश्चित रूप से उनको ही जाएगा।
ओह... बहोत तारीफ हो गयी अब वापिस जाना पड़ेगा।
नहीं नहीं में कही पर नहीं जा रही हु। में तो बस वापिस उस किरदार में जा रही हु जिसके लिए आज का दिन मनाया जाता हे ।
8 मार्च वूमन्स डे । एक तो ये स्पेशियल दिन वाला फंडा मेरे समज में नहीं आता ।क्यूँ कोई एक ही दिन होता हे किसी भी चीज को सेलिब्रेट करने के लिए ।
खुशिया बटोर ने के लिए तो सारे दिन स्पेशियल ही हे।
So, my lovely beautiful smart, and sharp ladies आज का ब्लॉग सिर्फ और सिर्फ women’s के नाम।
पता हे आज स्पेशियल क्या हे...?
आज स्पेशियल ये हे की होली और women’s day एक साथ हे ...Wow. शायद ये एक इशारा हे की अपनी इस बहुत ही वयस्त लाइफ से थोड़ा सा वक्त चुराके अपनी ज़िंदगी में भी थोड़े से रंग भरलो।
ये हिंट हे भगवान की तरफ से उन स्रीयो को जिनकी लाइफ अभी ब्लैक & वाइट मोड पर हे।
ब्लैक & वाइट मोड का मतलब हे जिन्होंने घर और बच्चो की जिम्मेदारी में अपने आप को कही कोने में बिठा दिया हे.
You know what dear हमे लाइफ एक ही बार मिलती हे तो उसे एन्जॉय करना चाहिए. जिम्मेदारी से मुँह मोड़ के नहीं लेकिन जिम्मेदारी निभाते निभाते अपने आप को खुश रखना ये भी तो जिम्मेदारी हे ना dear.
और ये आप से बहेतर कोय नहीं कर सकता कोय ये नहीं जान सकता की आप को किस चीज की कब जरुरत हे।
अगर घर में सबको थोड़ी सी कम शक्कर वाली चाय पसंद हे तो कोय बात नहीं । उसके साथ ही दूसरे पतीले में अपने लिए अपनी पसंद की ज्यादा शक्कर वाली बना लो ।
कभी कही पर बहार गयी हो घर का कुछ सामान लेने के लिए और पानी पूरी खाने की मर्जी हो तो खा लेनी चाहिए उस वक्त ये सोचना नहीं चाहिए की आप अकेली हो।कभी कभी अपना खुद का साथ भी तो एन्जॉय करना चाहिए ना।
अगर टीवी पर आपका मनपसंद म्यूजिक बज रहा हो तो काम के साथ थोड़े बहुत ठुमके भी लगा लेने चाहिये। कभी-कभी गार्डन में अकेले ही टहलने जाना चाहिए । हर वक्त ये जरुरी नहीं की आपके साथ आपकी ख़ुशी में कोय न कोय शामिल हो अपनी ख़ुशी अकेले सेलिब्रेट करने में भी बहोत मजा हे ।
इस होली के त्यौहार में इतने रंग भरदो अपनी लाइफ में की कोय भी कोना ब्लैक & ना बेचे।
Wish you a colorful holi to all my lovely friends.
Happy women's day to all my beautiful friends.
Comments
लेकिन इस पोस्ट का थोड़ा SEO कर लेती तो आपकी पोस्ट वायरल हो जाती शायद,
SEO post कैसे लिखें जानने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकती है, https://www.indianbloghelp.com/perfect-seo-friendly-post-kaise-likhe/