शादी / marriage / विवाह

     चाहे लव मैरिज हो या अर्रेंज मैरिज लेकिन दो अजनबी ऐसे एक हो जाते हे जैसे कभी अजनबी थे ही नहीं।
शादी.......
     कितना प्यारा और ख़ूबसूरत शब्द हे, उतना ही प्यारा और बेहद ख़ूबसूरत रिश्ता।
     लेकिन बहुत ही नाजुक और कोमल बंधन अगर थोड़ी-सी भी गलती हो गयी तो ये बंधन टूटने में देर नहीं लगती। पर जैसे दिन के बाद रात और छाँव के बाद धुप आती हे वैसे ही हर रिश्ते में भी कई सारे चढ़ाव उतार आते हे।मेने कही लोगो को कहते सुना है के शादी के बाद हमारी आज़ादी छीन जाती हे या तो हम जैसे जिंदगी जीना भूल ही जाते हैं क्या ये बात सच हे?
नहीं बिलकुल नहीं...
कौन रोकता हे हमे जिंदगी जीने से? कौन छिनता है हमारी आज़ादी ? ये सिर्फ और सिर्फ हमारी गलतफहमियाँ हैं कभी-कभी हमे ये गलतफैमी हो जाती हे की हम जैसे कि किसी बंधन में बंध से गए हो। यही छोटी-छोटी गलतफेमिया कब बड़ा रूप ले लेती हे ये हमे पता ही नहीं चलता।
     सच तो ये हे की शादी के बाद हमारे पार्टनर से हमारी अपेक्षा ये बढ़ जाती हे हम चाहते हे की हमारा पार्टनर हमारे साथ ज्यादा से ज्यादा वक़्त बिताये लेकिन ये बात हर वक़्त मुमकिन नहीं होती। क्योकि शादी के बाद दोनों के ऊपर पारिवारिक और सामाजिक जिम्मेदारिया बढ़ जाती हे उसकी वजह से चाहते हुए भी एक-दूसरे के साथ वक़्त बिता पाना मुश्किल हो जाता हे और दोनों यही सोचते हे की मेरा पार्टनर मुझे समय नहीं देता। ये सारी गलतफेमिया सिर्फ और सिर्फ हम ही दूर कर सकते हे और कोय नहीं।
किसी ने बहुत ही सच्ची बात कही है।
" Tomorrow is a mystery.
Yesterday is history.
Live today, it' s a gift,
that' s why they call it "present."
     कोई फर्क नहीं पड़ता के आपने कितनी लबी लाइफ जी हे ,फर्क पड़ता हे तो सिर्फ इससे की आपने कैसी  लाइफ जी है. तो अपनी लाइफ के हर एक पल को एन्जॉय करो.
     ये वक्त हे .ये किसी का इंतज़ार नहीं करता ये बस दौड़ता रहता हे-दौड़ता रहता हे अगर इस दौड़ते हुए वक़्त में आप अपना कीमती समय बर्बाद नहीं करना चाहते तो छोटी छोटी बात पर नाराज होना या गुस्सा करना छोड़ दीजिये वक़्त रेत की तरह हे एक बार हाथ से फिसल गया तो वापिस पाना मुश्किल हे.
     अगर आपके पार्टनर से कुछ गलती होभी जाती हे तो उसे इग्नोर करना सिख जाना चाहिए क्योकि इसी बात को अगर हम पकड़ के रखेंगे तो वह बात कब बड़ा रूप लेलेंगी हमे पता ही नहीं चलेगा। या तो अगर कोई बात आपको दुखी कर रही हे या तो फिर वह बात आपको सही नहीं लगी तो एक साथ बैठ कर उसके बारे में बात करलेनी चाहिए.
     जिंदगी बहुत ही छोटी है इसे गीले शिकवे में बर्बाद नहीं करनी चाहिए। भले थोड़ा-सा ही समय मिले उसको इतनी खूबसूरत तरीके से बिताइए की जो समय आप साथ में नहीं बिता पा रहे हे उसकी कमी कभी आपको महसूस ही न हो और जो वक्त आपने साथ में बिताया है उसकी खुशबू से आपकी पूरी जिंदगी महक ती रहेंगी।
जरुरी नहीं की हर वक्त लॉन्ग ड्राइव पर ही जाए अगर मौका मिले तो एक छोटा-सा वॉक भी साथ में कर लेना चाहिए। जरुरी नहीं की कैंडल लाइट डीनर पर ही जाये मौका मिले तो कभी एक साथ मिल कर घर पर खाना पकाना भी आपकी लाइफ का मोस्ट रोमेंटिक पल बन जाएगा.
     इस अति व्यस्त लाइफ में ऐसे ही छोटे-छोटे पल को जिलेना चाहिए किसको पता ये पल फिर कल हो ना हो।
एक बात याद रखना
     " कोई भी रिलेशनशिप कभी परफेक्ट नहीं होता, उसे परफेक्ट बनाना पड़ता है।"
     परफेक्ट बनाने से मेरा मतलब हे जो जैसा हे वैसा ही उनको स्वीकार करो अगर उनको अपने ढाल में ढालने की कोशिश करोंगे तो शायद वह-वह इंसान रहेंगा ही नहीं जिसको कभी आप जानते थे या जिसको कभी आपने चाहा था।
"Expect nothing and accept everything."
     अगर इस वाक्य को आप अपनी लाइफ में अपना लोगेना तो कभी अपने पार्टनर से तो क्या किसी से भी कोय प्रॉब्लम नहीं होगा.
     पता हे क्या? अगर कुछ छूट रहा हे ना तो उस के लिए कुछ महेनत करने की जरुरत नहीं हे मगर किसी भी चीज को अगर थाम के रखना हे तो उसके लिए तो जी-जान से महेनत तो हमे करनी पड़ेगी .

Comments

Friend said…
Nice content 👌👌👌

Popular Posts