chit chat with new year.....
Me - hiii new year,
New year - hiiii ,
Me - कैसे हो ,
New year - वैसे तो मुझे पैदा हुए एक ही महीना हुवा है, लेकिन मैं ठीक हूँ.
Me - ok good ,
New year - तो नए साल के लिए आपके क्या plans है ?
Me - plans ? कौन से plans ?
New year - मैं कैसे जान सकता हूँ, मैं जबसे आया हूँ बस यही सुन रहा हूँ कि मैं इस नए साल में ये करूँगा वो करूँगा। तो मुझे लगा कि आपके भी कुछ plans होंगे ।
Me - no dear मेरे ऐसे कोय plans नहीं हे . में तो बस अपने आने वाले साल को बेहतर बनाना चाहती हूँ।
New year - oh ok,very nice thought. finally मैं ये सुनकर खुश हूँ। वर्ना अभी तक मैंने तो यही सुना है की प्लीज नए साल इस बार 2024 की तरह हमें परेशान मत करना।
Me - क्या ??
New year - yes dear , अब तुम ही बताओ गलती करो तुम और नाम लो मेरा।
Me - गलती ?
New year - हा गलती.
अब तुम ही सोचो, आप सब जब भी नया साल आने वाला होता है, तो उससे पहले ही प्लान करने लगते है, की नए सालमे मैं ऐसा करूंगा- वैसा करूँगा । फिर उसमेसे करते कुछ नहीं और जब साल ख़तम होने को होता हे तब शिकायत करना सुरु करते हो की मेरा ये वाला पूरा साल तो बहोत ही ख़राब गया।
अरे my dear friends आप को आपका आने वाला साल सुधारना हे तो उसके लिए महेनत तो करनी पड़ेंगी ना या बैठे बैठे ही सब कुछ चाहिए ?
Me - हम्म्म्म.. तुम सही कह रहे हो मेरे दोस्त.
New Year - देखो मैं ये नहीं कहता कि तुम रातो रात करोड़पति बनने का या प्रधान मंत्री बनने का ख्वाब देखो लेकिन कुछो ऐसा करो जिससे आपका आने वाला साल इस साल से ज्यादा बेहतर हो। कुछ ऐसे प्लान बनाओ की आप उसे पूरा कर सको।
अच्छा एक बात बताओ, इस साल का एक महीना पूरा हो गया, तुमने क्या किया???
Me - कुछ नहीं...
New Year - आजकल सबका यही हाल है, अगर कुछ नहीं करोगे तो कुछ नहीं होगा। भगवान भी उन्हीं का साथ देता है जो खुद कुछ करने का जज्बा रखते हैं। तो मेरे प्यारे दोस्तों, फोन पर अपनी स्क्रीन स्क्रॉल करना बंद करो और कुछ ऐसा सोचो जो तुम्हें तुम्हारी जिंदगी में आगे ले जाए और एक बार तुम उस राह पर कदम रख दोगे तो बाद में तुम्हें कभी यह सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि आगे क्या करना है, आगे के रास्ते तुम्हारे लिए खुद ही खुल जाएंगे।
Me - yes,you are right.
New Year - चलो बाय बाय, मेरा काम यहीं खत्म हो गया, अब आगे तुम्हारा काम है, में तो वैसे भी हर बार की तरह फिर आ जाऊंगा क्योंकि मुझे तो अपना काम बखूबी पता है. में जरा भी आलसी नहीं हु.
वाह...बहुत ही खूबसूरत मेसेज हे . ये दिन , तारीख और साल तो अपने हिसाब से आने और जाने वाले ही हे. बस कही रुक गए हे तो वो हे हम.
You know what my dear, समय का काम चलाना है और वह अपने हिसाब से चलेगा.अगर हम रुक गए तो सिर्फ हम ही रुकेंगे किसी और को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.समय हमें यही तो सिखाता हे की वो अच्छा हो या बुरा लेकिन हमें कभी रुकना नहीं चाहिए.
क्या कभी आपने ये सोचा है की करोडो लोगो की आबादी में एक ही समय सबके लिए अच्छा या बुरा हो सकता हे?
नहीं बिलकुल नहीं.
So my dear friends ज्यादा सोचो मत सोचन में ही ऐसे कही साल निकल जायेंगे . आप बस एक कदम बढ़ाओ आगे के सारे कदम अपने आप ही आपको अपनी मंजिल के करीब ले जायेंगे अच्छे समय की राह देखने की बजाय अपने आप हो सक्सेसफुल बनाने की कोशिश करो क्योंकि...
"कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती."
Comments