There is No "AGE" to Get "Knowledge"

 


WHAT IS EDUCATION ?

क्या सही मे हम सब को एजुकेशन का सही मतलब पता है.

एजुकेशन का सही मतलब हे ज्ञान पाना .

        उसका का ये मतलब नही के आप के पास कोई एक डिग्री होनी चाहिए. उसका का सही  मतलब हे आप के पास ज्ञान होना चाहिए, फिर वो इकॉनमी के बारे मे हो , एंटरटेमेंट के बारे मे हो स्पॉट्स के बारे मे हो , पॉलिटिक्स के बारे मे हो. या तो फिर घर के काम के बारे मे हो.

        एक उम्र के बाद हम सब यही सोचते हे की अब हमारी उम्र हो गयी हे अब हम ये सब सिख के क्या करेंगे तो में उन लोगो को सिर्फ ये कहना चाहती हूँ की सिखने की कोई  उम्र नही होती MY FRIENDS , किसी भी तरह का ज्ञान पाने के लिए उम्र की कोई  सिमा नही होती.

        वैसे तो जाने अनजाने मे हम सब कही ना कही कुछ ना कुछ तो सिखते ही रहते हे जिसका हमे पता तक नही होता जैसे की अगर कोई  लेडिस तो वो घर मे कुछ ना कुछ नया करती रहती हे या फिर मेन अपने काम के लिए कुछ ऐसा करते हे की जिससे उसके काम मे जो महेनत लगती हे वो कम हो जाये. ये भी तो एक तरह का ज्ञान ही हे.




        कई लोगो का मानना ऐसा हे की हमे कुछ सिखने की क्या जरुरत हे , हमे जितनी जरुरत हे उतना आता हे ,लेकिन ये अगर सच होता तो हम कभी टेलीफ़ोन से मोबाईल पर और कम्प्यूटर से लेपटॉप पर नहीं आते.

        आप ही सोचिये की आप कही पे हे और वह सारे लोग किसी एक टॉपिक के बारे में बाते कर रहे हे और आप सिर्फ सुन रहे हे . क्यों ? क्योकि आप को उस चीज की कोई  KNOWLEDG नहीं हे तब कितना बुरा लगता हे ?


        जीवन मे सक्सेसफुल होने के लिए कई सरे कदम आगे बढ़ने पड़ते हे उनमे से KNOWLADGE सबसे बड़ा कदम हे.

        हा उसका मतलब ये नहीं की हमे सब चीज के बारे में सब कुछ पता होना चाहिए ,लेकिन हा जितना भी हो हमे अपने आपको ज्ञानपूर्ण रखना चाहिए .

        जिस तरह से हम अपने MOBILE या तो COMPUTER की एप्लीकेशन को UPGRADE करते रहते हे उसी तरह हमे अपने आप को भी UPGRADE करते रहना चाहिए.

        KNOWLEDGE बढ़ता हे लर्निंग से. किसी भी चीज को जानने या समजने की उत्सुकता ही आपके ज्ञान में बढावा कर सकती हे. इंसान तभी कुछ नया कर सकता हे जब उसके अंदर कुछ नया सीखने की या जानने की तमन्ना हो,कोई  भी नयी चीज सिखने के लिए हमे अपने आप को हमेशा तैयार रखना चाहिए.

        अगर आप के पास सही ज्ञान हे तो किसी भी विकट परिस्थिति में भी आप अपना मार्ग निकाल  सकते हे , आप अपने बच्चो को पढाई लिखाई में मदद सकते हे, उनके साथ अपना ज्ञान बाट कर उनको भी एक SMART और WELL EDUCATED और एक अच्छा नागरिक बना सकते हे.

        आज कल ये इंटरनेट के जमाने मे तो कुछ भी सीखना , या तो फिर किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना इतना आसान हो गया हे . आप कही भी बैठे हो बस मोबाइल चालू करो और जिस भी चीज की जानकारी आपको चाहिए वो प्राप्त कर लो.

     सिर्फ एक बात याद रखे अगर आज के इस बदलते जमाने मे हमने अपने आप को UPGRADE नहीं रखा तो हम कही पीछे रह जायेंगे .

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट