Small business ideas for women part-2
जैसे की मेने कहा था में दूसरे भी कही सारे आइडियाज शेयर करुँगी आपके साथ तो में वापस आ गयी कुछ नए आइडियाज लेकर।
स्पोकन इंग्लिश
आज कल तो इंग्लिश सीखना एक ट्रेंड भी हे और जरुरत भी हे, हर जगह पर इंग्लिश की जरुरत हे फिर चाहे वो बच्चोकी स्कूल हो या फिर आपका ऑफिस तो अगर आप का इंग्लिश का ज्ञान अच्छा हे और आप अच्छी टीचर हे तो आप अपने ज्ञान का सही उपयोग करके अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं।
हैंड वर्क
आज कल कपड़ो में हैंड वर्क का बहुत ही ट्रैंड है । खास करके लेडिस के कपड़ो में आरी वर्क, मिरर वर्क, माची वर्क, ये अभी बहुत ही फैशन में हे और इस में अच्छी खासी कमाई भी हे और ये भी आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट कर सकते हे जरुरत हे तो सिर्फ आपकी कला कौशल्य की।
पेट होस्टेलिंग
पेट होस्टेलिंग का मतलब हे किसी के भी पालतू प्राणी (dog, cat exc...) को रेंट पर संभालना ।अगर आप पेट लवर हे और आपके पास पर्याप्त जगह हे तो ये बहुत ही इंटरेस्टिंग काम हे क्योकि इसमें आप को पैसे भी मिलेंगे और आप अपने पसंदीदा प्राणी के साथ समय बिता सकते हे।
अगर आपके पास रचनात्मक आइडियाज हे तो आप छोटी-छोटी पार्टी भी आर्गेनाइज कर सकते हे। सब के लिए ये पॉसिबल नहीं हे की वह इवेंट आर्गेनाइजर को रख सके तो ये बेस्ट ऑप्शन हे ये उनके बजट में भी आ जाएगा और आपका भी मुनाफा हो जाएगा।
तो ये हे कुछ ऐसे काम के आइडियाज जिसमे आप घर सँभालने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हे।
I hope मेरे ये आइडियाज आपके काम आएंगे।
टिप्पणियाँ