chit chat with new year.....
Me - hiii new year, New year - hiiii , Me - कैसे हो , New year - वैसे तो मुझे पैदा हुए एक ही महीना हुवा है , लेकिन मैं ठीक हूँ. Me - ok good , New year - तो नए साल के लिए आपके क्या plans है ? Me - plans ? कौन से plans ? New year - मैं कैसे जान सकता हूँ , मैं जबसे आया हूँ बस यही सुन रहा हूँ कि मैं इस नए साल में ये करूँगा वो करूँगा। तो मुझे लगा कि आपके भी कुछ plans होंगे । Me - no dear मेरे ऐसे कोय plans नहीं हे . में तो बस अपने आने वाले साल को बेहतर बनाना चाहती हूँ। New year - oh ok,very nice thought. finally मैं ये सुनकर खुश हूँ। वर्ना अभी तक मैंने तो यही सुना है की प्लीज नए साल इस बार 2024 की तरह हमें परेशान मत करना। Me - क्या ?? New year - yes dear , अब तुम ही बताओ गलती करो तुम और नाम लो मेरा। Me - गलती ? New year - हा गलती . अब तुम ही सोचो , आप सब जब भी नया साल आने वाला होता है ,...









